मासूम प्रांजल की मदद के लिए आगे आए कंगन वाटर टीम के शेख आसिफ और उनके साथी।

मासूम प्रांजल की मदद के लिए आगे आए कंगन वाटर टीम के शेख आसिफ और उनके साथी।

बैतूल से अफ़सर खान की रिपोर्ट।

बैतूल ब्लड कैंसर जैसी भयानक बीमारी से ग्रस्त मासूम प्रांजल जोकि नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती है, डॉक्टरों के अनुसार इनके इलाज के लिए 8 से 10 लाख रुपए की जरूरत है। प्रांजल के पिता की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण बैतूल नगर के कंगन वाटर के संचालक शेख आसिफ और उनके साथियों ने प्रांजल के इलाज के लिए ₹25000 की सहायता राशि दी है। बैतूल नगर की जनता से प्रांजल के इलाज में मदद करने की गुहार लगाई।

Asif and friends of kangan water team forward to help innocent pranjal.

आपको बता दें कंगन वाटर एक मशीन है, इससे निकले हुए पानी से शुगर, ब्लड प्रेशर कैंसर जैसी बीमारी कंट्रोल में आती है।
बैतूल में अगर ऐसे कोई पेशेंट हो तो वह जरूर कंगन वाटर टीम और शेख आसिफ से संपर्क करें उन्हें कंगन वाटर फ्री में दिया जाएगा।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *