अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) सबलगढ़ ने मांगो को लेकर SDM को CM के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुरैना से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।
सबलगढ़। भारतवर्ष के सबसे प्राचीन एवं 20 राज्यों में सक्रिय, संगठित, व्यवस्थित, अनुशासित तथा ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित सामाजिक संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) मध्यप्रदेश इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।इसी क्रम में सबलगढ़ ब्लॉक इकाई के द्वारा प्रदेश प्रभारी पण्डित भूपेंद्र बालोठिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामावतार मुदगल के नेतृत्व में सबलगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से ये मांगें हैं…
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हो मुख्य मांग; गरीब ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना मे जोडा जाये; मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे मंगल भवन और परशुराम मन्दिर बनाने के लिए भूमी उपलब्ध कराई जाये; परशुराम जन्मस्थली जानापाव मे परशुराम बैदिक विश्वबिद्यालय की स्थापना हो; मन्दिरों की जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक हो; गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग बना कर गौमाता को सुरक्षित की जाये; संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो; आरक्षण और एस टी एस टी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य हो इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही महासभा (रा) के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को शीघ्र पूरी करें।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री भूपेंद्र बालोठिया, ब्लॉक अध्यक्ष राम अवतार मुद्गल, कृष्णकांत शास्त्री, वासुदेव त्यागी, अश्विनी तिवारी, राजू शुक्ला, रामकिशन अवस्थी, सौजन्य शर्मा, पीयूष हरदेनिया, योगेंद्र शुक्ला, मनोज भटेले, अश्वनी तिवारी, सोमेश मिश्रा, योगेश पाराशर, कुलदीप पाठक, अनुराग शर्मा, सूरज दुबौलिया, सोनू शर्मा, विकास शुक्ला, सहित समाज बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।