आबकारी विभाग की मिली भगत के बीना अवैध शराब धंधा असंभव ? मुख्य बाजार से लेकर चारो और ढाबो पर अवैध शराब का धंधा।

आबकारी विभाग की मिली भगत के बीना अवैध शराब धंधा असंभव ?
मुख्य बाजार से लेकर चारो और ढाबो पर अवैध शराब का धंधा

जोबट अलीराजपुर से चयन खत्री की रिपोर्ट।


जोबट। आबकारी विभाग की निस्क्रयता के चलते नगर के बीचो बीच मुख्य मार्गो एवं अस पास के इलाको में लगभग 50 से 60 ढाबो पर अवैध रूप् से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है । इस अवैध संचालन को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की कही न कही आबकारी विभाग की मोन स्वीकृती या लेना देना नही होगा । नगर में ढाबो पर अवैध शराब बेचने का कार्य मुख्य मार्ग के हनुमान गंज सब्जी गली, बडा बसस्टेण्ड, बाग रोड, बायपास रोड, देगाॅव रोड पर आसानी से देखा जा सकता है ।

देखा जा रहा है की शासकिय देशी-विदेशी शराब की दुकान पर शराब बिक्री मुल्य शेयर बाजार की तरह आये दिन घट बढ रहा है इन्ही शासकिय शराब की दुकानों से अवैध रूप से बैखोफ आबकारी विभाग के नाक के निचे से वाहनों में भर-भरकर थोक में शराब बेची जा रही है तथा अवैध शराब बेचने वाले ढाबा संचालकों को भी पेटीयों से शराब बेची जा रही है । विदेशी शराब दुकान पर आये दिन ट्रको से शराब आ रही है परन्तु एक दिन में इतनी मात्रा मे शराब बेचना संभव नही है तो फिर यह ट्रको से खाली की गई शराब आखीर जाती कहा है । जानकारी यह भी मिली है की उक्त विदेशी शराब दुकान पर सस्ती शराब का भारी मात्रा में एकत्रीत कर मौके पर अपने मनमर्जी दाम पर बेची जाती है । खेरची भाव से कम भाव पर शराब की पेटीया आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धडल्ले से बेची जा रही है व कई लोग तो सीधे शराब गोडाउन से ही माल खरीद कर ले जाते आये दिन नजर आते है ।

The practice of illicit liquor from the main market to dhabas.

अनियमितता से एक बात तो स्पष्ट नजर आ रही है की मामले में कही न कही आबकारी विभाग की मिली भगत या निष्कृयता जरूर है । हाल ही कुछ दिन पुर्व पुलिस विभाग द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा मे अवैध शराब मय वाहन के पकडी थी लेकिन आबकारी विभाग की उदासीनता समझ के परे है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *