कोविड कमांड सेंटर के दूरभाष से बात कर ली जा सकती है फीवर क्लिनिक एवं उपचार संबंधी जानकारी।
हरदा 21 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। श्री गुप्ता ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एल-1 स्तर पर ही शिकायत के निराकरण करने का प्रयास करें,कोई भी शिकायत बिना अटेण्ड करें अगले स्तर पर नहीं जाना चाहिये। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न विभागों के लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री दिलीप कुमार यादव ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अधिक से लोगों को मिले इस हेतु प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। श्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बुखार, सर्दी जुकाम,खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ के उपचार एवं जांच हेतु जिले में छः फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। उक्त लक्षण वाले रोगियों की निशुल्क जांच एवं उपचार और दवा के लिए जिला अस्पताल हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में फीवर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 07577-1075 नंबर पर बात कर कोई भी बीमार व्यक्ति फीवर क्लीनिक एवं उपचार की जानकारी प्राप्त कर अपना इलाज करा सकता है। श्री यादव ने निर्देशित किया कि इस हेतु राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग,नगरीय प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आम नागरिकों को घर-घर कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 07577-1075 की जानकारी देंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से जानकारी प्राप्त करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।