कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करायी जाएगी सुविधाऐं।

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करायी जाएगी सुविधाऐं।

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

सारण। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह -ज़िला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2020 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए गठित सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी।

The facility provided to polling stations according to kovid protocol.

जिसमें ज़िलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जाय एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन 3 से 4 दिनों के अंदर सभी RO एवं ARO भेजना सुनिश्चित करेंगे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र पर बिजली, पेय जल एवं शौचालय की समस्या हो तो उसे तुरंत संबंधित पदाधिकारी से बात कर ठीक कराये।

The facility provided to polling stations according to kovid protocol.

ज़िलाधिकारी ने कहा कि 4239 मतदान केंद्रों में 230 मतदान केंद्रों का संचालन केवल महिला कर्मी करेंगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। सुविधाजनक रूप में मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने और मतदान के बाद उन्हें पुनः वापस लाने की पूर्ण योजना बनाकर समुचित तैयारी करे। प्रत्येक विधानसभा के लिए उसके प्रखंड मुख्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। ज़िलाधिकारी ने कहा की कुल 4239 मतदान केंद्रों के लिए 1200 से 1300 PCCP बनाया जाय ताकि एक PCCP पेट्रोलिंग कम क्लाक्टिंग पार्टी के जिम्मे तीन से चार मतदान केंद्र पड़े। PCCP बनाते समय बूथों तक पहुंचाने की सुगमता और कॉम्युनिकेशन प्लान जरूर देख लेंगे।

The facility provided to polling stations according to kovid protocol.

ज़िलाधिकारी ने कहा इस बार सर्विस वोटर के साथ साथ 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओ, दिव्यांगमतदाताओ एवं कोविड पॉजिटिव मतदाताओ के लिए डाक मत पत्र की भी वयवस्था रहेगी। इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश डाक मत पत्र कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया है।

The facility provided to polling stations according to kovid protocol.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *