हाथरस की बिटिया के दुःख में जहाँ सारा देश आक्रोशित है वही वाराणसी की महिलाओं में भी गुस्से की लहर है।

हाथरस की बिटिया के दुःख में जहाँ सारा देश आक्रोशित है वही वाराणसी की महिलाओं में भी गुस्से की लहर है।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। आईटी सेल द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार वाराणसी व्यापार मंडल की पूर्वाचल महिला व्यापार मंडल सविता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के समूह ने सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर हाथरस, बागपत और राजस्थान की बेटियों पर नरपशुओं की दरिंदगी पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए उन दरिन्दों के पुतले को प्रतीकात्मक फांसी दी।

Whole country outraged plight daughter of hathras, women varanasi are angry.

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मांग कि की ऐसी घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष दल बने और तुरंत न्याय की प्रकिया पूरी हो।

पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह की एक ही मांग है कि आज दिल्ली, हाथरस, राजस्थान और आज बागपत बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने मांग की कि इन घटनाओं पर राजनीति बन्द होनी चाहिये। सरकार को त्वरित न्याय की प्रक्रिया चालू करनी चाहिए और दोषियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए जिसमें अविलंब उनको सजा का प्रावधान हो। फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर तुरंत सजा दी जाए ताकि अपराधियों के अंदर डर रहे।

Whole country outraged plight daughter of hathras, women varanasi are angry.

इस घटना के प्रति समाज में जिस तरह से गुस्सा आ रहा है वह सरकार की अदूरदर्शिता को दिखाता है। हाथरस की घटना को जिस तरह पुलिस ने छुपाया वह अति अशोभनीय और निंदनीय है।

वाराणसी व्यापार मंडल तथा पूर्वांचल महिला मंडल इसकी घोर निंदा करता है तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता है।

Whole country outraged plight daughter of hathras, women varanasi are angry.

इस रोष प्रदर्शन में वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह, गुड़िया केसरी, रजनी देवी, राजनी देसाई, चांदनी, हुमा बानो, निर्मला देवी तथा मीना कुमारी सम्मिलित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *