स्वच्छता साक्षरता अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन।

स्वच्छता साक्षरता अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट।

बनखेड़ी। होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी तहसील के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी ग्राम कोठरी में स्वच्छता साक्षरता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन समाजसेवी फूलचंद व्यास की अध्यक्षता एवं डीडीएम नरेश तिजारे, एलडीएम रमेश हिले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Organizing a workshop under cleanliness literacy campaign on Gandhi jayanti.

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के अंतर्गत क्रियान्वयन करने वाली सर्वोदय संस्था एवं मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से की गई। कार्यशाला में स्वच्छता से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। ग्रामीणों को वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव की जानकारियां भी साझा की।

Organizing a workshop under cleanliness literacy campaign on Gandhi jayanti.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वोदय संस्था से जितेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हेतु हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं को सजग रहना होगा। पहले से ग्रामों की तस्वीर स्वच्छता के मामले में बदली हुई दिखाई देती है। कार्यक्रम को पटवारी जगदीश सोनी ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ शिक्षक राजेश शर्मा ने कहा की स्वच्छता घर से प्रारंभ हो जाती है और हम प्रत्येक कार्य को सरकार की जिम्मेदारी कदापि ना समझें हमें समाज के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करना चाहिए। श्री शर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के बारे में भी ग्रामीणों को बताया। होशंगाबाद नाबार्ड से पधारे डीडीएम ने अपने संबोधन में स्वच्छता को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शासन की विभिन्न योजना की भी जानकारी दी। बताया कि नाबार्ड ने स्वच्छता को साक्षरता अभियान के रूप में लिया है और स्वच्छता का गहरा नाता गांधी जी से है। इसलिए आज का दिन चुना गया है । नाबार्ड की पहल है कि शौचालय का महत्व बताया जाए। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जो महिला स्व सहायता से जुड़ी हुई हैं वह लोन लेकर भी शौचालय का निर्माण कर सकते हैं। हमने यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय से सबसे अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत कोठरी में इसीलिए रखा है की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी लाभ प्राप्त हो सके हमारी अन्य परियोजना भी इस ग्राम पंचायत में पूर्व से चल रही हैं इसलिए हम चाहते हैं की अंतिम छोर पर बसे आदिवासी ग्रामों में शासन की योजनाएं पहुंचे और ग्रामीण लाभान्वित हों। कार्यक्रम को एलडीएम रमेश हिले ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मन से स्वच्छता के कार्य को करना है और इसमें पूरी समाज का योगदान होना चाहिए। कार्यक्रम को एक अभियान प्रकृति के नाम के संयोजक दिनेश बसेड़िया ने भी संबोधित किया। संचालन सर्वोदय संस्था के संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन हरि गोपाल, आम्रवंशी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर देवेंद्र यादव, संस्था वृत्ति से संजय शर्मा सहित सचिव रमाकांत राय संतोष व्यास, पत्रकार कपिल शुक्ला सहित ग्रामीण महिला पुरुष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मौनेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर के सीईओ रामेश्वर रावत ने किया।

Organizing a workshop under cleanliness literacy campaign on Gandhi jayanti.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *