प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पट्टों का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पट्टों का वितरण किया गया।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। रविवार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमाचा खुर्द में भू अधिकार पट्टो का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना में मध्यप्रदेश के 3 जिलों का चयन किया गया है। इन 3 जिलों में हरदा भी चयनित हुआ है। इसी क्रम में आज टिमरनी विकासखंड के ग्राम नीमाचा खुर्द में प्रधानमंत्री स्वामित्व के अंतर्गत पट्टों का वितरण किया गया।

Land rights leases distributed under Pradhan Mantri Swamitva Yojana.

इस अवसर जनपद पंचायत विविध समिति अध्यक्ष श्री सुनील दुबे ने अपने संबोधन में कहा मोदी जी के द्वारा हमारे जो सपने हैं उन्हें मोदी जी ने पूर्ण किया है। स्वामित्व वाला यह कार्य ग्रामीण जन के लिए बहुत ही लाभदायक है। आज हमें अपनी रहवासी जगह का मालिकाना हक मिल गया है। इस माध्यम से हम ऋण भी ले सकते हैं और इस कागज के माध्यम से अन्य प्रकरण में जमानत यह शासकीय कार्य में भी उपयोग हो जाएगा। इस कार्यक्रम में जैव विविधता अध्यक्ष श्री सुनील दुबे, तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे, पंचायत स्पेक्टर श्री बिलोरे, नीमाचा खुर्द सरपंच, आनंद राम भाजपा नेता कमल पाटिल, ग्राम पंचायत सचिव रामकृष्ण तिलोरे, कामले ग्राम पटवारी आरती ठाकुर, विजय कौशल सहित ग्रामीण जन मौजूद थे कार्यक्रम में आभार सरपंच ने माना।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *