जावर में जन शिक्षा केंद्र द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस बच्चों को किया जागरूक।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। जन शिक्षा केंद्र जावर, महतवाडा, कुरावर, खजुरिया, कसम, सिद्धि गंज आदि जन शिक्षा केंद्र के ग्रामों में सभी शिक्षकों के द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के हाथ घर-घर जाकर धुलाए गए।
शासन के निर्देशानुसार प्रति वर्ष शिक्षक विद्यालय में बच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजन करते थे परंतु इस वर्ष कोरेना महामारी के चलते शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अनुसार 15 अक्टूबर 2020 को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर सभी शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया एवं अभिभावक को बच्चों को प्रतिदिन हाथ धोने के फायदे बताए गए। विश्व महामारी कोरैना के चलते 2 गज की दूरी और मार्क्स जरूरी के साथ-साथ हाथ धोने के फायदे बताए गए किस प्रकार हम इस महामारी से बच सकते हैं सभी शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय के ग्रामों में पहुंचकर आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया। इसी कड़ी में जन शिक्षा केंद्र जावर के पूर्व जन शिक्षक डॉ.राजेश मालवीय के द्वारा अपनी मूल संस्था शासकीय माध्यमिक शाला अमरपुरा में बच्चों को घर-घर जाकर हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया एवं मास्क जरूरी और 2 गज की दूरी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसी अवसर पर शाला में पदस्थ दोनों शिक्षक संतोष धनगर, डॉ.राजेश मालवीय, पूर्व अतिथि शिक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं सरपंच उपस्थित ग्रामीण जनों ने बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताए एवं सभी को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शपथ दिलाकर प्रेरित किया कि हम प्रतिदिन हाथ धोएंगे एवं सामाजिक दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन करेंगे। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मेरा घर मेरा विद्यालय के तहत प्रतिदिन बच्चों की जिज्ञासा को दूर किया जा रहा है। बच्चों की अभ्यास पुस्तिकाएं एवं उत्तर पुस्तिकाएं चेक की गई। शैक्षणिक परेशानियों को दूर किया गया जावर तहसील के सभी ग्रामों में आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों में उत्सुकता देखी गई।