हाथ जोड़कर ठंडे पानी मैं खड़े होकर सूर्य देव की प्रार्थना कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

हाथ जोड़कर ठंडे पानी मैं खड़े होकर सूर्य देव की प्रार्थना कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

सूरजपुर। चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में आज सुबह सूर्य के उगने के लिए व्रतियों को करना पड़ा लंबा इंतजार।

हाथ जोड़कर ठंडे पानी में करती रहीं प्रार्थना। सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र महूली में पहली बार छठ पूजा की गई। जिससे श्रद्धाओ की उमड़ी भीड़। इलाकों में श्रद्धालु रात भर रामायण का पाठ कर मनोरंजन की आस्था कोरोना जैसी महामारी देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर छठ पूजा में सहयोग और आस्था बनाई।

With folded hands stood up in cold water prayed to sun god

आज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। सभी व्रतियों ने ठंडे पानी में खड़ा होकर हाथ जोड़कर सूर्य भगवान से प्रार्थना करती रहे। काफी इंतजार करना पड़ा क्योंकि कल से यहां पर बादल छाए हुए थे और सूर्य के उगने में काफी देर हो रही थी। ऐसे में व्रतियों ने ठंडे पानी में खड़ा होकर उनके उगने का इंतजार कर रहे थे।

With folded hands stood up in cold water prayed to sun god

सूर्य के उगने के बाद व्रतियों ने अपना 36 घंटे का व्रत तोड़ा छठ व्रत को सबसे कठिन औरतों में से एक माना जाता है। जिसमें महिलाएं अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। छठ पूजा प्रारंभ चतुर्थी तिथि कौन सप्तमी के दिन समाप्त हो जाता है। सप्तमी के दिन के बाद समाप्त हो जाता है सप्तमी के दिन तो फिर तुझे देने के बाद समाप्त हो जाता है। शुक्रवार की शाम दूध दिया गया और देने से पहले सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की गई उत्तर भारतीयों द्वारा बनाया जा रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *