लोक सेवा केंद्र में अज्ञात बदमाशों का आतंक।

लोक सेवा केंद्र में अज्ञात बदमाशों का आतंक।

रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

देर रात लैप टॉप पर हाथ किया साफ। दस्तावेज किए आग के हवाले।

उदयपुरा। तहसील प्रांगण में लोकसेवा केंद्र स्थित है जंहा वहाँ पर हितग्राहियों के आवेदन किए जाते हैं जहां राजस्व विभागों के महत्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेदारी लोकसेवा केंद्र पर होती है।

The panic of undisclosed crooks in public service center.

इसी लोकसेवा केंद्र में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों के द्वारा लोकसेवा में जाकर लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया। एक कैमरा भी उड़ा ले गए बदमाशों का आतंक यहीं नही रुका। लोकसेवा में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जला दिए। आखिर इन अज्ञात बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द होंगे जिन्होंने सरकारी विभाग को अपना निशाना बना डाला।

The panic of undisclosed crooks in public service center.

यह भी विचारणीय तथ्य है की यदि यह चोर थे तो महत्वपूर्ण दस्तावेज जलाने से इनको क्या लाभ ? खैर जो भी इस घटना से कई सवाल खड़े होते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है लेकिन इस घटना से कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि तहसील प्रांगड़ के पास न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत, शासकीय महाविद्यालय, BRC जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय में भी जहां पर सुरक्षा होनी अतिआवश्यक है। पुलिस इन बदमाशों को कब तक अपने चंगुल में लेती है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *