बिना मास्क वालों पर प्रशासन की चालानी कार्यवाही शुरू।

बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही शुरू।

खातेगांव से आमीन मंसूरी की रिपोर्ट।

खातेगांव कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखकर खातेगांव प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले लोगों पर लगातार चालानी कार्यवाही कि जा रही है।

Move proceedings against persons without masks.

बिना मास्क वाले चाहे दुकानदार हों या पैदल चलने वाला या टू्, फोर व्हीलर वाहन वाले हो सभी पर पचास पचास रूपये का चालान काटते हुए मास्क दिये जा रहे हैं और मास्क लगाने की समझाईश भी दी जा रही है।

Move proceedings against persons without masks.

चालानी कार्यवाही में SDM श्री संतोष तिवारी, तहसीलदार नाहिद अंजुम, थाना प्रभारी श्री सज्जन सिंह मुकाती, सब इंस्पेक्टर श्री अरविंद भदोरिया, श्री आरसी बिल्लौरे, आरक्षक श्री आनंद जाट, श्री रवि राव जाधव, CMO श्री अनिल जोशी, पटवारी श्री आशीष उपाध्याय सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद के बड़ी सख्या में अधिकारी कर्मचारी भी मोजूद थे।

Move proceedings against persons without masks.

SDM श्री संतोष तिवारी एवं थाना प्रभारी श्री सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नगर की जनता और बाहर से आने जाने वाले लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले इलाके से बचें। सावधानी रखे सतर्क रहें।

Move proceedings against persons without masks.

खातेगांव से आमीन मंसूरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *