अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

मनचलों पर हो कार्यवाही, कोचिंग सेंटर पर बढ़ाई जाए सुरक्षा। कोचिंग संस्थानों, विद्यालयों और कॉलेजों के बाहर पढ़ने बाली लड़कियों को असमाजिक तत्त्वों द्वरा परेशान किया जाना।

An abvp memorandum handed over to tha sho

उदयपुरा। उदयपुरा में छात्राओं की सुरक्षा और मनचलों पर कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उदयपुरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर उदयपुरा में आये दिन कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनसे माँ-बाप अपनी बेटियों को शिक्षण संस्थानों की ओर भेजने से डर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण मनचले लड़कों द्वारा शिक्षण संस्थानों के बाहर समूह में एकत्रित होकर लड़कियों के ऊपर अभद्र टिप्पणिया करना,उनके इर्द-गिर्द द्विपहिया वाहनों से चक्कर लगाना और छेड़छाड़ करना आदि शामिल हैं। आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस पर त्वरित कार्यबाही की जाए और 18 वर्ष से कम उम्र के वच्चों को मोटर साइकिल चलाने पर कार्यवाही की जाए।ज्ञापन देने वालो में जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव कौरव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुरा नगर अध्यक्ष राजीव कौरव, नगर उपाध्यक्ष राजा विश्वकर्मा, शिवम राजपूत, कोषाध्यक्ष आकाश सोनी सह मंत्री मिथुन अग्रवाल आदि शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *