रहटगांव में आज विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का किया आयोजन।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में आज विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर साधना सेजकर आयुष चिकित्सक द्वारा कार्यशाला पर चर्चा की गई।
श्री आशीष साकल्ले बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी द्वारा बचाव और लक्षण के बारे में जानकारी दी गई साथ ही संस्था के डा.हर्ष पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव द्वारा जागरूकता संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान स्थानीय बाजार में लोगों से इस बारे में चर्चा की गई। एड्स से बचाव और सावधानी बरतने की आवश्यकता के बारे में समझाइश दी गई। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम सुश्री रेणु बागरिया, लैब टेक्नीशियन श्री बिरज कमरे, स्टाफ नर्स पुष्पा चौरे, स्टाफ नर्स प्रियंका सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा नारों का उल्लेख भी किया गया। श्री गोपाल किरार, श्री एस एन गौर, श्री शैलेन्द्र मालवीय, श्री राकेश मिश्रा, श्री संजय मालवीय, श्री विजय गौर, श्री अरविंद चाचरे आदि ग्रामीण उपस्थित थे।