डिप्टी डायरेक्टर भोपाल ने की परिवार कल्यान कार्यक्रम की समीक्षा।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट
हरदा। 05 दिसम्बर 2020/डिप्टी डायरेक्टर परिवार कल्याण डाॅ.राजिव श्रीवास्तव भोपाल द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय हरदा में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.किशोर कुमार नागवंशी, सीनियर समन्वयक परिवार कल्याण भोपाल डाॅ. देवेश त्रिपाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी टिमरनी डाॅ एम.के चौरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी हंडिया डाॅ. तरूण चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया डाॅ. आर.के विश्वकर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.राजेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महेश साहू, जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा, सहायक सांख्यकीय अधिकारी श्री प्रवीण दुबे उपस्थित थे।
बैठक में डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. श्रीवास्तव ने निर्देशित किया की परिवार कल्याण में जिले की उपलब्धी कम है इसे बढाने के लिए प्रत्येक ब्लाक को कम से कम प्रति सप्ताह दो-दो नसबंदी शिविर लगाना पडेगा, तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें। इस आधार पर सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियो के द्वारा प्रत्येक विकास खण्डो में प्रति सप्ताह दो-दो नसबंदी शिविर एवं जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन नसबंदी शिविर का आयोजन किया जावेगा।
उन्होंने नसबंदी हेतु प्रायवेट अस्पताल को भी इनपेनल करने के निर्देश दिये, साथ ही पीपीआयुसीडी,अन्तरा इंजेक्षन एवं परिवार कल्याण के अन्य साधनों को बढावा देकर हितग्राहियों का समय सीमा में भुगतान करने के निर्देश दिये।