किसान बिल के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर किसान संघर्ष समिति मुलताई द्वारा नगर में रैली निकालकर दुकानें बंद कराई।
बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।
बैतूल। केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी बिल लाया गया है उसके विरोध में किसान संघर्ष समिति मुलताई के द्वारा आज नगर में रैली निकालकर दुकानें बंद कराई गई। किसान बिल के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए नाका नंबर एक से नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए यह रैली निकली।
रैली के द्वारा बीजेपी भवन स्थित दुकानों को बंद कराया गया एवं जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिल का विरोध किया गया।
इसके बाद यह रैली तहसील कार्यालय पहुंची वहां SDM को किसान विरोधी बिल वापस लेने के बारे में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रुप से किसान संघर्ष समिति के जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण बोरवन, श्री जगदीश दौड़के, श्री अनिल सोनी, श्री कमल सोनी, श्री भगवत पटेल, श्री नांचू अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।