रहटगांव। बिना उच्च अधिकारी को जानकारी के शिक्षक बना रहे छुट्टियां।

रहटगांव। बिना उच्च अधिकारी को जानकारी के शिक्षक बना रहे छुट्टियां।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। बीआरसी दल को मौके पर शिक्षक नहीं मिले। बीआर सी टिमरनी कार्यालय के निरीक्षण दल के द्वारा गुरुवार को वन ग्रामों की शालाओं का हमारे घर हमारा विद्यालय मोहल्ला क्लास का ग्राम बासवानी, इंद्रपुरा, चंद्रखाल, कुमरूम, कायदा एवं डेहरिया का निरीक्षण किया।

The leave of teachers without the knowledge of the authorities.

निरीक्षण के दौरान विजेंद्र सिंह ठाकुर सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला बासवानी विगत एक माह से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं।

The leave of teachers without the knowledge of the authorities.

श्रीमती रेखा काशीव सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कायदा दिनांक 01 दिसंबर 2020 10 दिसंबर 2020 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई हैं। संतोष भुमरकर प्राथमिक शाला डेहरिया दिनांक 7 दिसंबर 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है एवं संकुल प्राचार्य को वेतन काटने हेतु सूचना दी गई है साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में बी एस कटारे बीआरसी, देवेंद्र त्यागी बीऐसी, पीएस अहिरवार बीऐसी, डीपी परते सीऐसी निरीक्षण दल में शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *