मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 247 करोड़ 61 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
बलरामपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 12 एवं 13 दिसम्बर 2020 को बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 247 करोड़ 61 लाख रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 87 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत का लोकार्पण तथा 160 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम भेलवाडीह में 25 लाख 90 हजार की लागत से पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य भाग-1 एवं 2, 2 करोड़ 50 लाख की लागत से जरहाडीह खास से चिरकोमा सड़क के बेसना नदी पर पूल निर्माण, 2 करोड़ 58 लाख की लागत से पचावल से कोटपाली सड़क पर स्थित बांकी नदी पर पुल निर्माण, 85 लाख की लागत से इन्द्रपुर रोड से नीलकंठपुर यादवपारा सड़क स्थित खरबोर नाला पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 71 लाख की लागत से बलंगी नवाटोला से झापर गोड़पारा स्थित वरन नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 64 लाख की लागत से कमलपुर से पटेवाखास सड़क स्थित चिकरा नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 42 लाख की लागत से पण्डरी खास से पण्डरी पहाड़डीह सड़क स्थित वहेरा नाला पर पुल निर्माण, 3 करोड़ 10 लाख की लागत से अम्बिकापुर रामानुजगंज रोड से महुआडांड नावापरा सड़क स्थित सांसू नदी पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 69 लाख की लागत से शारदापुर अमण्डा से सरहूलखास सड़क स्थित इरिया नदी पर पुल निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 69 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मनोहरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मनोहरपुर के लिए 30 लाख की लागत से 2 जी टाईप स्टाफ र्क्वाटर और 27 लाख की लागत से 2 एच टाईप स्टाफ र्क्वाटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर में 30 लाख की लागत से 2 जी टाईप स्टाफ र्क्वाटर व 27 लाख की लागत से 2 एच टाईप स्टाफ र्क्वाटर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र जवाहरनगर में 30लाख की लागत से 2 जी टाईप स्टाफ र्क्वाटर व 27 लाख की लागत से 2 एच टाईप स्टाफ र्क्वाटर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सबाग में 27 लाख की लागत 2 एच टाईप स्टाफ र्क्वाटर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र भुलसीकला 30 लाख की लागत से 2 जी टाईप स्टाफ र्क्वाटर व 27 लाख की लागत से 2 एच टाईप स्टाफ र्क्वाटर, छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कॉपोरेशन द्वारा 3 करोड़ 40 लाख की लागत से राजपुर में 5400 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण एवं 2 करोड़ 17 लाख की लागत से प्रेमनगर में 3600 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड़ 80 लाख की लागत से ककनेशा, 7 करोड़ 54 लाख की लागत कोटराही जलाशय निर्माण एवं 5 करोड़ 53 लाख की लागत से मानीकपुर जलाशय योजना, छ.ग. पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 11 करोड़ 14 लाख की लागत से 12वीं वाहिनी रामानुजगंज में आवासीय परिसर का निर्माण, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 16 करोड़ 1 लाख की लागत से बलरामपुर में आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण, क्रेडा विभाग द्वारा 2 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से 21 नग 16 ड्यूल पंप की स्थापना का कार्य, 9 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था हेतु 2298 नग सोलर होमलाईट की स्थापना तथा 1 करोड़ 20 लाख की रूपये की लागत से गौठान, चारागाह में 45 नग पेयजल और सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से वाड्रफनगर से धधीया, 1 करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से टांगरमहरी से बुद्धुडीह तक, 3 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से स्याहीमोड़ त्रिशुली से तालकेश्वरपुर, 2 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से रामचन्द्रपुर से बेलकुरता, 5 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से झारा से तालकेश्वरपुर, 6 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से ककना से आरा खास, 6 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से बघीमा से बदौली खास, 5 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से ककना से अखोराखुर्द, 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से परसागुड़ी से चौरा बड़कापारा, 5 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से कुसमी से सेरंगदाग, 2 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से शंकरगढ़ से हरगंवा खास पारा, 5 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बचवापारा से विनायपुर उपरपारा, 1 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से रंगई से सुरहर, 1 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से रामनगर से सरूवत, 2 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से लगपानी लोधी से हरगवां, 1 करोड़ 6 लाख रूपये की लागत से चिनियां से शिवपुर एवं 92 लाख रूपये की लागत से महावीरगंज से गम्हरिया में सड़क निर्माण कार्य, 31 लाख रूपये की लागत से मुख्य मार्ग से लुरघुट्टा एवं 3 लाख रूपये की लागत से लुरघुट्टा बस्ती में नाली सह सी.सी. रोड़ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 लाख की लागत से जिला अस्पताल बलरामपुर में 2जी स्टाफ र्क्वाटर व 84 लाख की लागत से 2एफ स्टाफ र्क्वाटर, 31-31 लाख की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर, सामरी, महराजगंज, डीपाडीह, सबाग, मदगुरी, रघुनाथनगर, बगरा में 2जी स्टाफ र्क्वाटर, 61 लाख की लागत से लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जामवंतपुर, 28 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन धन्धापुर, 28 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलसुली में 2एच स्टाफ र्क्वाटर, 75-75 लाख की लागत से बगरा, मदगुरी, बरियों में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 27-27 लाख की लागत से कोटराही एवं पेंडारी प्राथमिक एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 1 करोड़ 53 लाख की लागत से कुसमी में प्री-मैटिक आदिवासी बालक छात्रावास, 1 करोड़ 53 लाख की लागत से गोपालपुर में प्री-मैटिक आदिवासी बालक छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से शंकरगढ़ में पोस्ट मैटिक कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से राजपुर में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बलरामपुर में आवासीय विद्यालय, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से बलरामपुर में आदिवासी कन्या छात्रावास, 1 करोड़ 92 लाख की लागत से आदिवासी कन्या छात्रावास, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 14 लाख की लागत से चिनिया जलाशय का मरम्मत कार्य, 2 करोड़ 99 लाख की लागत से छेछरा नाला में बांध निर्माण, 99 लाख की लागत से छेछरा नाला में स्टाप डेम निर्माण, 2 करोड़ 73 लाख की लागत से चेरा में व्यपवर्तन नहर कार्य, 2 करोड़ 99 लाख की लागत से बांध डौरा बांध में मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य, 2 करोड़ 48 लाख की लागत से नवाडीह जलाशय का जीर्णोधार एवं लाइनिंग कार्य, 5 करोड़ 87 लाख की लागत से रक्साखोली व्यपवर्तन, 17 करोड़ 48 लाख की लागत से छत्रेश्वर व्यपवर्तन, 12 करोड़ 16 लाख की लागत से सुखनई व्यपवर्तन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ 8 लाख की लागत से विजयनगर मिसगई मार्ग पर सिंदुर नदी पर पुल निर्माण, 3 करोड़ 28 लाख की लागत से कुर्लूडीह मार्ग कुरसा नाला पर पुल निर्माण, 75 लाख की लागत से दुर्गापुर में हाईस्कूल भवन, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से कमारी में हाईस्कूल भवन, 75 लाख की लागत से सबाग में हाईस्कूल, 75 लाख की लागत से भेण्डरी में हाईस्कूल भवन, 67-67 लाख की लागत से सिंगचौरा, महेवा, हरिगवां, जाबर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, क्रेडा विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज में 1 करोड़ 80 लाख की लागत से 15 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य, विधानसभा क्षेत्र सामरी में 3 करोड़ 40 लाख की लागत से 27 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में एक करोड़ की लागत से 8 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे।