रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों और यूपीसिडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अधिकारियों संग की बैठक।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों और यूपीसिडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ और अन्य अधिकारियों संग बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने किया। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उद्यमी हितों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा लिए गए नए नियमों को बताया जिसके अंतर्गत अब 25 करोड़ रुपए तक की परियोजना में प्रस्तावित पूंजी निवेश के उद्योगों को भूखंडों पर इकाई उत्पादनरत किए जाने की अवधि 2 वर्ष की गई जोकि पूर्व में 1 वर्ष था तत्पश्चात ऐसे वर्षों पुराने भूखंडों जिनमें अभी तक नक्शा नहीं पास हुआ है या अभी तक उत्पादन भी नहीं प्रारंभ हुआ है, उनको क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा छह माह का नोटिस निर्गत किया जाएगा।
इस छ: माह की अवधि में उद्यमियों को अपना नक्शा पास कराने और अपने उद्योगों के उत्पादनरत करने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र के उक्त भूखंडों जिनका आज तक नक्शा नहीं पास हुआ है वे आसानी से अपना नक्शा पास करवा सकेंगे तथा जो उद्योग अभी तक उत्पादनरत नहीं हुआ है वह भी अपना उद्योग सुचारू रूप से उत्पादनरत करा सकेंगे जिससे निरस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो सकेगी। औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा इसका स्वागत करते हुए कहा गया है कि सरकार द्वारा उद्यमियों को यह अवसर दिया जाना उद्योगों के लिए बहुत लाभकारी होगा।बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश पांडेय, सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, सिद्धार्थ बाजला, राम सिंह, विजय केशरी, शोएब अंसारी, सुरेंद्र राठी, राजेश जयसवाल, राहुल शर्मा, रविंद्र कुमार, मनोज तिवारी, सुबोध बरनवाल, भरत जोतवानी, जगन्नाथ घोष आदि उपस्थित रहे।