अजनाल नदी को स्वच्छ बनाने हेतु मंत्री कमल पटेल ने घाट पर किया श्रमदान।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट
हरदा 20 दिसम्बर 2020/शहर की जीवन रेखा कहलाने वाली अजनाल नदी के संरक्षण की शुरुआत रविवार सुबह 9:00 बजे से प्रशासनिक अमले और जनता के सामूहिक श्रमदान से हुई।
इस अवसर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा श्रमदान किया गया। मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि अभियान चलाकर प्रत्येक घर का सर्वे कराया जाएगा हमारे अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे तथा पात्रता अनुसार हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं महात्मा गांधी जी का सपना था। हमने अजनाल नदी को स्वच्छ बनाने हेतु बीड़ा उठाया है। इसमें पूरे शहर का गंदा पानी आकर मिलता है इसके पानी को हमें शुद्ध करना है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही किसी कार्य को पूर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, एसपी श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों तथा आम नागरिकों द्वारा भी श्रमदान किया गया।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने घाट के ऊपर की तरफ दीवार पर प्राकृतिक एवं संदेशात्मक चित्र बनाने के लिए सामाजिक संगठन से आग्रह किया। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा बताया गया कि आगे भी शहर की स्वच्छता एवं घाटों के सौन्दर्यीकरण हेतु इस प्रकार के श्रमदान कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। नदी के किनारों को पौधारोपण कर सजाया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने इस हेतु जनभागीदारी एवं सामाजिक संगठन से आगे आने की अपील की है। इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर श्रमदान किया गया। शहर एवं अजनाल नदी को स्वच्छ बनाने हेतु जनभागीदारी के लिए संदेश दिया गया।