सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्रीवाल सीमांकन अनुरूप नहीं होने से जयस का ज्ञापन।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर की बाउंड्री वाल सीमांकन के अनुरूप निर्माण नहीं होने का आरोप लगाते हुए जय आदिवासी युवा संगठन भीमपुर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
विकासखंड भीमपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल सीमांकन के अनुरूप नहीं बनती है। वहां के राजनीतिक दबंगों से मिलीभगत कर अतिक्रमण हटाए बिना बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।
जिससे अनुसूचित क्षेत्र के निवासियों को सुविधाजनक लाभ नहीं मिल पाएगा। जयेस ने अतिक्रमण हटाकर सीमांकन अनुसार बाउंड्री वाल सार्वजनिक सुविधाओं के मद्देनजर निर्माण करने की मांग की है। जिसमें जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक परते ने कहा कि अगर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जयस संगठन भीमपुर के प्रभारी पप्पू काकोडिया, सचिव सरवन उईके, विजेश ईरपाचे सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।