DIG और DM को CAIT द्वारा दी गई विदाई।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा सारण के DIG श्री विजय कुमार वर्मा और DM श्री सुब्रत कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैट की प्रदेश टीम और सारण टीम द्वारा विदाई दी गई।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि DIG श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा सारण प्रमंडल में सराहनीय कार्य किया गया है। व्यापारियों की जोड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने से इन्होंने जगह बनाई है। लॉकडाउन के दौरान भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण प्रमंडल के व्यवसायियों की बातों को सुनना और समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना इनको खास बनाता है।
श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक और प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री वरुण प्रकाश ने कहा कि DM श्री सुब्रतकुमार सेन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। वैश्विक महामारी के दौरान भी समय को लेकर व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों को देखते हुए DM ने कई अहम फैसले लिए हैं। जो बेहद सराहनीय रहे हैं। व्यापारियों के हित को देखते हुए कई बार लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने और बंद करने के समय में व्यापारियों के हितों के लिए कई फैसले लिए थे।
इस अवसर पर कैट पदाधिकारी विनय सिंह, अजय कुमार, सुनील शर्मा, डॉ.अमित चौधरी, मनीष मणि, विकास बाबा, गौरव गुरु आदि उपस्थित थे।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।