श्रीराम मंदिर हेतु पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक दिन में दो लाख रुपये का हुआ दान संग्रह।
भैसदेही से युनूस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। जिले के अंतिम छोर के गांव दामजीपुरा में भी लोगों की सहभागिता देखते ही नजर आई। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान में पूर्व विधायक श्री महेंद्रसिंह चौहान के साथ श्रीराम भक्तों के द्वारा नांदा, चिल्लोर, दामजीपुरा, मोहटा, पाटन, देसली, मोहदा आदि दर्जनों गाँव में जाकर मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की गई। जिसमें एक दिन में दो लाख पांच हजार रूपये का धन संग्रह किया गया। दामजीपुरा बैतूल जिले का सबसे अंतिम छोर का गांव है। ऐसे में क्षेत्रवासियों द्वारा भगवान श्रीराम के प्रति जो आस्था है।लोगों ने खुश होकर यह राशि श्रीराम भक्तों को समर्पित की। राशि दान करने वाले भक्तों का कहना है कि हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है जो कुछ आज हमारे पास है सब उन्हीं का तो है। हजारों वर्ष की कठिन तपस्या का आज परिणाम मिला है।जो प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। उनके लिए हमारा तन मन धन सब कुछ न्योछावर है।
निधि प्रमुख सुरेंद्र आर्य ने बताया कि समर्पन राशि का अभियान 9 जनवरी तक ही है। इसके बाद कूपनों के माध्यम से प्रत्येक गांव में घर घर जाकर राम भक्तों के द्वारा राशि संग्रहण की जाएगी।राशि संग्रहण करने वाले श्रीराम भक्तों में पूर्व विधायक श्री महेंद्रसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय गबरू कुमार शुक्ला, अंकित तोमर, नितिन गौतम, मंडल अध्यक्ष भीमपुर अनिल उइके, रमेश राठौर, बलराम ककोडिया, सुरेन्द्र आर्य, राहुल चौहान, संतोष चौहान, गुरुदीपसिंह सलूजा, कुँवरसिंह चौहान, अनिल उइके, पंकज जैसवाल, अंकुश राठौर, श्यामलाल भैसदेही से युनूस खान की रिपोर्ट।इरपाचे, कमल इवने, कुंवर जामुनकर, लोकेश मोरसे, पंकज आर्य, निक्कू आर्य, पंकज राजपूत, राजुलसिंह, तुलसीराम यादव, संदीप यादव, शंकर चौहान आदि श्रीराम भक्त उपस्थित रहे।
भैसदेही से युनूस खान की रिपोर्ट।