जिम्मेदार मौन कई दिनों सेवा नहीं दे रही जावर थाने की एक मात्र डायल 100

जिम्मेदार मौन कई दिनों सेवा नहीं दे रही जावर थाने की एक मात्र डायल 100

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

सीहोर जावर। सौ लगाओ पुलिस बुलाओ, की सेवा सीहोर जिले के जावर थाने में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। बताया गया है कि इंजन में खराबी होने और टायर खराब होने के कारण फरियादियों को तत्काल सेवाएं नहीं मिल रही हैं।

Responsible silence not going to service many days dial100 jawar

वर्तमान में पुलिस की डायल हंड्रेड की व्यवस्था सेवा देने में हांफ रही है। हालात यह हैं कि शिकायत मिलने पर भी मौके पर पुलिस की डायल 100 का समय पर पहुंच पाना संभव नहीं हो रहा है। जिससे पीड़ितों को शिकायत लेकर थाने का चक्कर लगाना पड़ता है। वैसे तो शिकायत में कुछ ऐसे भी मामले रहते हैं जिनका निराकरण डायल 100 मौके पर पहुंचकर कर देती थी।

Responsible silence not going to service many days dial100 jawar

बताया जाता है कि जावर थाने की डायल 100 ऑफ रोड होने के कारण आष्टा पार्वती थाना या मंडी थाना की डायल 100 पहुँचाई जाती है लेकिन पहुँचने में काफी देर हो जाती है।

Responsible silence not going to service many days dial100 jawar

बताया ये भी जाता है कि डायल 100 ऑफ रोड रहती है तो चालक भी बेरोजगार हो जाते हैं। अब आखिर देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब इस तरफ़ ध्यान देंगे और सेवाओं का लोगों को कब से मिलेगा लाभ और कब चालक भी अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे।

Responsible silence not going to service many days dial100 jawar

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *