जिम्मेदार मौन कई दिनों सेवा नहीं दे रही जावर थाने की एक मात्र डायल 100
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
सीहोर जावर। सौ लगाओ पुलिस बुलाओ, की सेवा सीहोर जिले के जावर थाने में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। बताया गया है कि इंजन में खराबी होने और टायर खराब होने के कारण फरियादियों को तत्काल सेवाएं नहीं मिल रही हैं।
वर्तमान में पुलिस की डायल हंड्रेड की व्यवस्था सेवा देने में हांफ रही है। हालात यह हैं कि शिकायत मिलने पर भी मौके पर पुलिस की डायल 100 का समय पर पहुंच पाना संभव नहीं हो रहा है। जिससे पीड़ितों को शिकायत लेकर थाने का चक्कर लगाना पड़ता है। वैसे तो शिकायत में कुछ ऐसे भी मामले रहते हैं जिनका निराकरण डायल 100 मौके पर पहुंचकर कर देती थी।
बताया जाता है कि जावर थाने की डायल 100 ऑफ रोड होने के कारण आष्टा पार्वती थाना या मंडी थाना की डायल 100 पहुँचाई जाती है लेकिन पहुँचने में काफी देर हो जाती है।
बताया ये भी जाता है कि डायल 100 ऑफ रोड रहती है तो चालक भी बेरोजगार हो जाते हैं। अब आखिर देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब इस तरफ़ ध्यान देंगे और सेवाओं का लोगों को कब से मिलेगा लाभ और कब चालक भी अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।