लॉकडाउन के समय सरकार के जरूरी कदम |

कोतमा

देश में कोरोना वायरस को देखते हुए 21 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन में किसी गरीब को अन्न की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। सरकार ने अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज गेहूं अथवा चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की है। यह 5 किलो अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले मौजूदा कोटा के अतिरिक्त होगा।

कोतमा एसडीएम, तहसीलदार ने फुलवारी टोला में स्थित दो दुकानों सलमान किराना स्टोर, बालगोविंद गुप्ता किराना स्टोर पर कार्यवाही की है। दोनों ही दुकानदारों ने एक रुपए किलो वाला गेहूं 24, 16 रुपए की दर से ओम प्रकाश, प्रताप धौंसिया से खरीदा था। बीपीएल कार्ड धारकों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से एक रुपए में गेहूं खरीद कर दोनों दुकानों में बेच दिया। कार्ड धारकों ने सचिव व 188 में फोन कर कहा कि हमारे पास खाने के लिए अनाज नहीं है। जहां मौके पर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो उन्होंने कबूला की हमने राशन दुकानदारों को महंगे दामों में बेच दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु पासी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर