2027 मकानों को सेंधवा की पाँच कालोनियों में हुये सर्वे में सम्मिलित किया गया |

सेंधवा की पाँच कालोनियों में हुये सर्वे में सम्मिलित किया गया 2027 मकानों को।

बड़वानी जिले में सेंधवा में रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को निंबार्क कॉलोनी, मौलाना आजाद मार्ग, अभिनव कॉलोनी, ईरानी कॉलोनी, भगवती कॉलोनी के 2027 मकानों का सर्वे किया गया।

रहने वाले 10285 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 720 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के पाये गये।

सेंधवा नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर सर्वे का यह कार्य सतत प्रारंभ रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को हुए इस सर्वे के दौरान 56 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम तथा 246 लोगो को बीपी शुगर होना पाया गया। इसी दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।

ब्यूरो रिपोर्ट सद्दाम हाशमी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर