षड्यंत्र भूपेश सरकार नही भाजपा करती है: रोशनी सिन्हा।

षड्यंत्र भूपेश सरकार नही भाजपा करती है: रोशनी सिन्हा।

सरगुजा से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

राजनांदगांव। शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि षड्यंत्र भूपेश सरकार नहीं आपकी पार्टी के द्वारा किया जाता है। कौन से विकास कार्य में बाधा की बात करते हैं श्री रमन सिंह वह पूछना चाहती हैं कि भूपेश सरकार के द्वारा 25 सौ रुपए में धान खरीदी की जा रही है। क्या यह विकास कार्य में बाधा है? बिजली बिल हाफ करना क्या विकास कार्य में बाधा है? 5 डिसमिल से कम की रजिस्ट्री पर पाबंदी हटाना क्या विकास कार्य में बाधा है ? गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी करना क्या विकास कार्य में बाधा है? जिससे भाजपा को तकलीफ हो रही है। रही बात अमृत मिशन योजना की तो 2015 से लागू हुआ और छत्तीसगढ़ में आपकी पार्टी की सरकार रही। जिसमें मुख्यमंत्री आप थे। 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य था किंतु आज तक पूरा नहीं हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण आप ही हो। विकास कार्य में बाधा आपके द्वारा की जा रही है ताकि राज्य सरकार बदनाम हो और यहां की जनता को बता सके कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है इसलिए मेरे क्षेत्र में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

The plot is not the bhupesh government does the BJP: roshni sinha

श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीदी पर केंद्र सरकार अड़ंगा डाल रही है। उस पर आप क्यों चुप हैं। 80 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का क्षमता वाले छत्तीसगढ़ में सिर्फ 24 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी की जा रही है। वहां आप क्यों नहीं बोलते। केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए तीन बिल लाया गया है। जिस बिल के विरोध में पंजाब के किसान सहित कई राज्यों के किसान ने इस बिल का विरोध कर रहे हैं उस पर आप क्यों चुप हैं ?

सरगुजा से वीरेन्द्र पटेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *