चिल्लोर में मोहदा पुलिस, प्रदीपन संस्था ने नारी का सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन।

चिल्लोर में मोहदा पुलिस, प्रदीपन संस्था ने नारी का सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन।

भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।

दामजीपुरा। भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्लोर के कस्तूरबा गांधी आश्रम में मोहदा पुलिस और प्रदीपन संस्था के माध्यम से नारी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोहदा थाना प्रभारी ने बताया कि SP बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले में चलाए जा रहे नारी का सम्मान अभियान के तहत, ASP श्रीमती श्रद्धा जोशी, SDOP श्री शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना मोहदा के पुलिस स्टाफ, प्रदीपन और चाइल्ड लाईन बैतूल की डायरेक्टर रेखा गुजरे एवं स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर महिला सम्मान जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं सायवर अवेयरनेस हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

The mohad police at chillor conducted honour programme for women.

कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिला, पुरुष, बालक, बालिका को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं सायबर अवेयरनेस हेतु आवश्यक समझाईस दी गई साथ ही ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी और बचाव के उपाय बताए गए। मोहदा थाना प्रभारी द्वारा महिला अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन “नारी की आजादी का सम्मान करेंगे” गीत के साथ किया गया।

The mohad police at chillor conducted honour programme for women.

कार्यक्रम में प्रदीप चाइल्डलाइन की डायरेक्टर रेखा गुजरे, थाना प्रभारी मोहदा पुरुषोत्तम गौर, प्रधान आरक्षक जयपालसिंह रघुवंशी, धननू धुर्वे, चेपा करोचे, बालक छात्रावास अधीक्षक गुलाब धुर्वे, बालिका छात्रावास अधीक्षक लता मरकाम, हाई स्कूल से सायबू पारदे, प्रदीपन संस्था से सुनील कुमार, चारु वर्मा, वर्षा खातरकर, मोहदा ब्लू गैंग से कमला ककोडिया सहित मोहदा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *