बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर एस पी एस बिसेन के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी शालाओं में बोर्ड परीक्षाओं के भय से मुक्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन होना है।

On board examination officers guided the candidates.

इसी तारतम्य में शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर में एडीपीसी आर आर उइके और एपीसी एच एन मिश्रा द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया।

On board examination officers guided the candidates.

प्राचार्य शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि आयोजित कार्यशाला में एच एन मिश्रा द्वारा उपस्थित परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु विस्तार से समझाया। इस दौरान आर आर उइके ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।

On board examination officers guided the candidates.

इस अवसर पर संस्था के कैलाश चौहान, सूर्यकांत शर्मा, प्रभुलाल मालवीय, शिवचरण विश्वकर्मा, अकबर सिद्दीकी, कमलेश खत्री, अकबर हुसैन, संध्या सोनी, प्रमिला बैरागी, दिनेश मालवीय, अंकित खत्री, इमरान मंसूरी, पवन कुमार, धर्मेन्द्र खत्री, पूनम चौहान, सुशीला ठाकुर, श्यामू मालवीय, मेघा शर्मा आदि उपस्थित थे।

On board examination officers guided the candidates.

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *