गांव-गांव में जनजागृति से, जल संग्रहण की अलख जगायेंगे- राहुल जाट।

गांव-गांव में जनजागृति से, जल संग्रहण की अलख जगायेंगे- राहुल जाट।

ग्रामों में जल शक्ति अभियान के तहत लगाए गए पोस्टर।

हरदा। नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति अभियान” कैच दे रैन” के तहत युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन में आज यूथ मंडल अध्यक्ष राहुल जाट तजपुरा द्वारा ग्रामों में जल शक्ति अभियान के पोस्टर लगाए गए।

Posters put up in villages under the water power campaign.

वहीं जाट ने बताया की गांव गांव में जन जागृति से जल संग्रहण की अलख जगायेंगे। हम सब मिलकर मजबूती से प्रयास करेंगे तो असंभव को संभव कर सकेंगे। जन-जन जुड़ेगा तो जल बचेगा।

Posters put up in villages under the water power campaign.

आइए बारिश की हर बूंद को बचाएं, भूजल के स्तर को बढ़ाएं, पर्यावरण एवं धरती मां को श्रृगारित करें। जल अनमोल संपदा है जिसको व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।

Posters put up in villages under the water power campaign.

यह ग्रह हमारा है, हम इसे बचा सकते हैं क्योंकि जल ही जीवन है, उसके बगैर जीवित रह पाना मुश्किल है। हमें समय रहते अपना भविष्य सुरक्षित करना है।

इस अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत तजपुरा में स्वामी विवेकानंद मंडल के सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र भवन, स्कूल स्कूल एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए गए एवं आमजनों से चौपाल पर चर्चा भी की गई। इस समय एनएमओ श्रीमती कल्पना कौशल, आशा कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मीबाई नागराज, श्रीमती चंदाबाई नागराज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानकीबाई मौर्य, ग्रामीण युवा अजय देदड आदि उपस्थित थे।

Posters put up in villages under the water power campaign.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *