पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को युवा कांग्रेस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।
भैंसदेही। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को आज 2 वर्ष हो चुके हैं। हमारे 40 वीर जवान पुलवामा की घटना में शहीद हुए थे। इन वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए युवा कांग्रेस भैंसदेही के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाला गया जोकि अंबेडकर ग्राउंड से होते हुए शहीद स्मारक बस स्टैंड पर पहुंचा। यहां पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने कहा कि आज ही के दिन हमारे 40 वीर सपूतों ने देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछार कर दिए थे। आज पूरे 2 वर्ष बीत चुके हैं। हम सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं।
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर मैं मां भारती के उन सभी जांबाज शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने राष्ट्रधर्म की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। हे भारत के अमर सपूतों! आपने खून-पसीने से इस देश को सींचा है, इसलिए ये देश आपका आभारी है तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष नम आंखों से आज आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता है। देश की एकता और अखंडता को समर्पित आपके अद्वितीय साहस और शौर्य को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय भुसकुटे, सोएब विंध्यणी, अस्पाक काबरा, आदि लिखितकर, चिंटू पठान, कुशल अनेराव, आलिस खान, शिवम धाडसे, श्रीराम चडोकर, गणेश यादव, सूरज मोहरे, राहुल यादव, यस महतो, आकाश इवने, कपिल छत्रपाल, गौरव कावडकर, गोलू कावड़कर, संजय देशमुख, संतोष थोटेकर, सुभाष मोहरे, हीरामन ठाकरे, रितेश अखंडे, युगल नागले सहित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
भैसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।