सबरंग के ऑडिशन राउंड में 207 प्रतिभागी हुए शामिल।
हरदा। स्वर्गीय रमेशप्रसाद खरे स्मृति में आयोजित किए जा रहे सबरंग अवार्ड 2021 का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कला का मुख्य उद्देश्य समाज में सद्भावना, संस्कार, संस्कृति और विविधता में एकता प्रस्तुत करना होना चाहिए। जिले के कलाकारों को सबरंग एक अच्छा मंच दे रहा है सराहनीय कार्य बताते हुए शुभकामनाएं भी दी।
अवार्ड प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ राजीव खरे ने बताया दो दिवसीय सबरंग उत्सव ऑडिशन राउंड में नृत्य, गायन और वादन की विभिन्न विधाओं में 207 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें से 175 प्रतिभागियों अगले चरण के लिए चयनित हुए। चयन हुए प्रतिभागियों में से 86 प्रतिभागी आज और 89 प्रतिभागी कल अपनी प्रस्तुति देंगे।
द्वितीय चरण में होने वाले इस प्रतियोगिता को 3 शिफ्ट में रखा गया है। जिसके अनुसार चरणबद्ध प्रतिभागी को अपनी शिफ्ट के समयानुसार एक घंटे पूर्व एलबीएस कॉलेज परिसर में उपस्थित होना होगा।
Dr Rajeev Khare CEO Lal Bahadur Shastri Vyavsayik Adhyayan Mahavidyalaya, Harda (M.P.)
Mob: 09425085213