गरीबों के मुंह से निवाला छीनते राशन डीलर और सेल्स मेन।
कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।
कैलारस। तहसीलदार को ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन। बताया कि कई महीनों से उन्हें राशन नहीं मिला है। एक तरफ तो मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री गरीबों के लिए कई अभियान चला रहे हैं और दूसरी तरफ सोसायटी संचालक गरीबों का निवाला छीनने में लगे हुए हैं। इसी तरह का मामला कट्टोली ग्राम पंचायत की सोसाइटी में देखने को मिल रहा है।
बाल्हेरा, ख़िरी, कट्टोली आदि ग्राम पंचायत में 4 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटा गया है। जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश देखने को मिला है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें कई महीनों से मिला राशन नहीं मिला। जो लोग सरकारी खाद्यान्न से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सेल्समेन और सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर तहसील कार्यालय कैलारस में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने खाद्य अधिकारी को भी कई बार अवगत कराया है। किन्तु इनके द्वारा भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है।
ग्रामवासियों ने ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री राहुल गौर को सौंपा इस अवसर पर अधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि वह मोके पर जाकर जांच करेंगे। जिन्हें खाद्यान्न नहीं मिला है। उन्हें खाद्यान्न दिलाएंगे। अनुभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे ने तहसीलदार को कहा है कि कल सुबह कट्टोंली गाँव में जाकर मौके पर पहुचकर जांच करें और इस समस्या का तत्काल निवारण करें।
कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।