स्वदेशी हिन्द पार्टी के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय मे सौंपा ज्ञापन।

स्वदेशी हिन्द पार्टी के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय मे सौंपा ज्ञापन।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। स्वदेशी हिंद पार्टी के तत्वाधान मे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को सौंपा ज्ञापन। अधिवक्ताओं ने बताया की जिस तरीके से वर्तमान में देश में गरीबी, महँगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दिनोंदिन बढ़ता जा रही है तथा जनमानस का शोषण किया जा रहा है। लोगों की कमर तो कोविड -19 महामारी ने तोड़ दी है। लोग काफी परेशान हैं तथा जिल्लत की जिन्दगी जी रहे हैं लोग भूखमरी का शिकार हो रहे हैं।

Swadeshi hind party lawyers handed out memorandum at collector’s office.

महंगाई बढ़ती जा रही है घरेलू सामानों और दैनिक उपयोग के सामानों के दामों में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है। किसान अपनी तथा पूरे जनभानसा की समस्या को लेकर 101 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई समुचित एवं ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे की आम जनमानस सुख की अनुभूति कर सके तथा पूरे देश में अमन चैन व शान्ति बनी रहे।

Swadeshi hind party lawyers handed out memorandum at collector’s office.

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से एडवोकेट आशीष कुमार पाठक प्रदेश महासचिव, एडवोकेट सन्दीप चन्देल जिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट देवेन्द्र सिंह परमार जिला महासचिव, एडवोकेट आदर्श यादव उपाध्यक्ष, एडवोकेट अनित शर्मा जिलाध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Swadeshi hind party lawyers handed out memorandum at collector’s office.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *