बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया आईरा का सातवां स्‍थापना दिवस।

बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया आईरा का सातवां स्‍थापना दिवस।

आईरा का स्थापना दिवस पर पत्रकार और समाजसेवी महिलाओं को किया गया सम्मानित।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन आल इंडियन एसोसिएशन आईरा का सातवां स्थापना दिवस 5 मार्च शुक्रवार शाम को नैतिक उपवन भुल्लनपुर में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

The seventh volume of the AIRA celebrated with joy and pomp.

आईरा से जुड़े सैकड़ों पत्रकारों ने प्रसन्‍नतापूर्वक आईरा का स्‍थापना दिवस सेलीब्रेट किया साथ ही आईरा का स्थापना दिवस पर पत्रकार व समाजसेवी महिलाओं को किया गया सम्मानित।

The seventh volume of the AIRA celebrated with joy and pomp.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुयेआईरा के उत्तरप्रदेश सचिव ज़ीशान अहमद, मण्डल अध्यक्ष सलाऊद्दीन अली, मण्डल उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़, मण्डल सचिव सत्येन्द्र कुमार नंन्दा, ज़िला अध्यक्ष आशीष चौबे और ज़िले के पदाधिकारीगण मोहम्मद अहमद, अमन शुक्ला, विक्की डे, संतोष कुमार सिंह, दीपचंद्र सोनकर, विशाल मौर्य, अख़लाक़ अहमद, राहुल, गणेश कुमार, पंकज सिंह, सुरेश कुमार, समाजसेवी यूसुफ हाशमी, समाजसेवी पल्लवी वर्मा, समाजसेवी वीना सिंह, समाजसेवी सीमा चौधरी आदि वक्‍ताओं ने आईरा की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 7 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे संगठन 20 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। कहा कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है जो नि:स्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है।

The seventh volume of the AIRA celebrated with joy and pomp.

वक्‍ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्‍बन्‍धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा.तारिक ज़की ने फोन पर गोष्‍ठी को सम्‍बोधित किया और सभी आईरा सदस्‍यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल गुप्‍ता ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुड़े सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया।

The seventh volume of the AIRA celebrated with joy and pomp.

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *