उत्तरप्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का अष्टम अधिवेशन सम्पन्न।

उत्तरप्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का अष्टम अधिवेशन सम्पन्न।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। उत्तरप्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का अष्टम अधिवेशन एवं प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के उत्तर प्रदेश प्रांतीय इकाई का अष्टम अधिवेशन नवांकुर 7 मार्च रविवार होटल रीजेंसी अंधरापुल में बड़े ही भव्यता एवं धूमधाम से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बनारस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल के जाजोदिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

The eighth session of the uttar pradesh provincial marwari youth forum held.

प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर आरंभ हुआ। इसके पश्चात वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष लोहिया ने प्रांतीय सभा का शुभारंभ किया। जिसमें उन्होंने अपने उद्गार सदन के समक्ष प्रस्तुत किए। महामंत्री श्रीमती भावना भरतिया ने पूरे प्रांत की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी को प्रांतीय कार्यक्रमों से अवगत कराया। पूरे प्रदेश से आई हुई सभी शाखाओं ने अपने उल्लेखित कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया।

The eighth session of the uttar pradesh provincial marwari youth forum held.

निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप सर्राफ ने चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराकर नए अध्यक्ष श्री अनुराग चंदवसिया की घोषणा की तथा उनको शपथ दिलाकर प्रांतीय अध्यक्ष की पिन प्रदान की गई। श्री अनुराग चंदवसिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच एक व्यक्तित्व विकास संस्था भी है जिसमें हम अपनी युवा शक्ति को सकारात्मक ढंग से कार्यशाला द्वारा ट्रेनिंग देते हैं जिससे वह एक आदर्श नागरिक बने और समाज को अपनी बेहतर सेवा दे सकें।आने वाले वर्ष में कुछ ऐसे कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर निरंतर चलाए जाएंगे जिससे प्रदूषण की समस्या तो कम होगी साथ ही प्लास्टिक का सकारात्मक प्रयोग भी हो सकेगा।

इसके साथ ही श्री अनुराग चंदवसिया ने बताया कि भविष्य उनके द्वारा किए गए कार्यों में विशेष रूप से उत्तरप्रदेश के मारवाड़ी समाज को एकत्रित कर युवा मंच को बल देना होगा तथा जहां भी प्रदेश में हमारी शाखा नहीं है वहां शाखा का गठन करना होगा सदस्य संख्या पर बल देते हुए अपने व्यक्तित्व में उन्होंने संस्थाओं को सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया राष्ट्रीय प्रकल्प ओं को पारिवारिक संस्कारों से जोड़ते हुए उन्होंने शाखाओं को मंच संस्कार रूपी राष्ट्रीय प्रकल्प पर कार्य करने का संदेश दिया। महामंत्री भावना भरतिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा महिलाओं को यह समझना होगा कि उनके जैसा कोई नहीं है क्योंकि महिलाएं ना हो तो कोई घर नहीं चल सकता,आज महिलाएं हर फील्ड में अपने आप को स्थापित कर रही है, महिलाओं को किसी डरने की आवश्यकता नहीं है,महिलाएं अपने आप को ज्यादा से ज्यादा आत्म निर्भर बनाने की कोशिश करें, महिला दिवस को लेकर महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई शुभकामना देती हूं।

The eighth session of the uttar pradesh provincial marwari youth forum held.

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *