संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा पहुंचे।

संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा पहुंचे।

बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।

नवागढ़। संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपूरा पहुंचे। ईटभट्टे हादसे में मृतक महिला मजदूर, मासूम बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त कर परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

The parliamentary secretary gurdayal singh reached village putpura in assembly area.

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पुटपुरा में 2 मार्च को ईट भट्टे में दबने से 3 साल के एक मासूम बच्चे और एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी। दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा ईट भट्ठे के पास खेल रहा था तभी ईट के धसकने से 3 साल का मासूम दब गया जिसे बचाने के दौरान महिला मजदूर भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों की दबकर जलने से मौत हो गई। संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने आज ग्राम पुटपूरा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर इस दु:खद घटना के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दु:ख की घड़ी में शासन और प्रशासन उनके साथ खड़ा है। घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए असामयिक मौत के तहत इनका प्रकरण तैयार कर इनको आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए की राशि दिए जाने की बात कही। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संबलपुर रामबिहारी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादघाट अध्यक्ष सुशील साहू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, कांग्रेस जिला सचिव अरमान साहू, मालिक राम वर्मा, प्रिंस डहरे, माधव राजपूत, झम्मन बघेल, रूपेंद्र राजपूत, साहिबदास साहू, लव राजपूत, राजेन्द्र वर्मा, जगदीश साहू, मोहन साहू और ग्राम पंचायत पुटपुरा सरपंच सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *