बडवानी में जनसुनवाई में आये 59 आवेदन। कलेक्टर ने किया निराकरण।

बडवानी में जनसुनवाई में आये 59 आवेदन।

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

बड़वानी। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को आयोजित कलेक्टरेट में जनसुनवाई के दौरान 59 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया।

जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो को पदाधिकारियो को दिये। इस दौरान समस्त विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। रातडियामाल में पिछल कई माह से नहीं मिल रहा है खाद्यान्न, कलेक्टर ने जांच हेतु भेजी राजस्व की टीम। जनसुनवाई में ग्राम रातडियामाल के कुछ ग्रामीणो ने उपस्थित होकर 70-80 राशन कार्ड प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई कि अगामी तीन माह से ग्राम में राशन नही मिल रहा है। दुकानदार का कहना है कि उसे आवंटन प्राप्त नही हो रहा है। इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मौके पर ही उपस्थित एसडीएम बड़वानी को निर्देशित किया कि वे आज ही राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम भेजकर दुकान के आवंटन एवं वितरण का सत्यापन करायेंगे और प्राप्त तथ्यों से उन्हें अवगत करायेंगे । जिससे दोषियों पर कार्यवाही की जा सके ।

59 application have been heard problems by the collector of public hearing.

यूक्रेन पढ़ाई हेतु जा रहा हूॅ, लगवाया जाये कोरोना वैक्सीन:

जनसुनवाई में बड़वानी नगर के एक युवा ने आवेदन देकर बताया कि वे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना की महामारी के कारण वे भारत लौटे थे । अब उनकी प्रैक्टीकल परीक्षा होने वाली है। यूक्रेन वालों का कहना है कि वे वहां आने के पहले कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवायेंगे और उसका प्रमाण पत्र एयरपोर्ट पर प्रस्तुत करेंगे। अतः उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाया जाये। जिससे वे यूक्रेन पढ़ाई हेतु जा सके। इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उन्हें बताया कि शासन द्वारा वैक्सीन लगाने के जो नियम निर्धारित हैं, उसमें इस प्रकार उल्लेख नहीं है। अतः उन्हें नियमानुसार वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता।

59 application have been heard problems by the collector of public hearing.

लक्ष्मी बंजारा की जमीन पर कब्जा करने वालों को किया जाये बेदखल:

जनसुनवाई में ग्राम उपला की 80 वर्षीय लक्ष्मी बंजारा ने अपने पौते के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई कि सन् 1970 में उनके पति को 8 एकड़ वन भूमि का पट्टा मिला था। पति की मृत्यु उपरान्त उन्हें 4 एकड़ भूमि जीवन यापन के लिये दी थी तथा 4 एकड़ भूमि दूसरे पुत्र को मिली थी। उनके दोनों पुत्रों की मृत्यु उपरान्त उनकी देखभाल उनका पौता कर रहा है। अब उनकी इस भूमि पर दूसरे पुत्र ने कब्जा कर इस जमीन का भी पट्टा बनवाकर पूरी जमीन को हथिया लिया है। एसडीएम कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला हुआ है। किन्तु पुत्र उनकी जमीन वापस नहीं कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजपुर तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे एसडीएम कोर्ट के फैसले का पालन करवायेंगे और अगर कोई विरोध करें तो उस पर कानूनी प्रावधान अनुसार कार्यवाही करें।

Lakshmi banjara land captors be evicted

सास ने निकाल दिया है घर से, नहीं दे रही दस्तावेज:

जनसुनवाई में ग्राम तलवाड़ाडेब की रहवासी एक महिला ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति की मृत्यु 10 माह पूर्व हो गई है। अब उन्हें और उनके तीन बच्चो को सास ने घर से निकाल दिया है। उनके पति से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दे रही हैं। जिससे वे चाहकर भी शासन से मिलने वाले लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही है। जिससे उन्हें अपने बच्चों की परवरिश करने में अत्यन्त परेशानी आ रही है। इस पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को पुलिस के पास भेजकर नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

Lakshmi banjara land captors be evicted

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *