शिवरीनारायण में मांघी पूर्णिमा से शुरुआत हुआ था मेले का अंतिम दिन आज महाशिवरात्रि को।

शिवरीनारायण में मांघी पूर्णिमा से शुरुआत हुआ था मेले का अंतिम दिन आज महाशिवरात्रि को।

शिवरीनारायण से सूर्या यादव की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। जांजगीर जिले के अंतर्गत जाने माने शहर टेंपल सिटी शिवरीनारायण में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का शुभारंभ 28 तारीख को स्टार्ट हुआ था।

समापन 11 तारीख महाशिवरात्रि के दिन किया जाएगा। इस मेले को देखने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। यह वही भूमि हैं जहां श्रीराम भगवान ने शबरी के झूठे बेर खाए थे। ऐसे ही परंपरा से यहां मेला का जबरदस्त नजरा दिखाई देता है।

The last day of the fair started on the maghi purnima day in shivarinarayana.

यह 15 दिवसीय मेला है जो छत्तीसगढ़ में दूर दूर तक प्रसिद्ध है। यहां प्राचीन मंदिर भगवान श्री नरनारायण भी विराजमान हैं।

The last day of the fair started on the maghi purnima day in shivarinarayana.

यहां सतयुग का तैरता हुआ पत्थर भी इस श्रीराम भगवान मंदिर में अब भी मौजूद है। आइए देखते हैं पूरा माजरा वीडियो के माध्यम से।

The last day of the fair started on the maghi purnima day in shivarinarayana.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *