कलेक्टर हरदा संजय गुप्ता ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा में आज दिनांक 13 मार्च 2021 को कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना का दूसरा टीकाकरण करवाया। टीका लगने के बाद कलेक्टर ने 30 मिनट प्रतिक्षा कक्ष में आराम किया। टीका लगने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने आम जन से अपील की है कि कोरोना का टीका कोरोना से बचाव के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं 45 से 59 वर्ष के बीच के कोमोर्विडिटी वाले हितग्राहियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। जिन हितग्राहियो ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये हैं। उनका ऑन साईड रजिस्ट्रेशन भी केन्द्र में किया जा रहा है। सभी प्राथमिकता के आधार पर अपना टीकाकरण ज़रूर कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय हरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव में अब प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 60 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो को कोविड-19 का टीका लगाया जावेगा। 45 से 59 वर्ष के बीच ऐसे व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा जिनमें शासन द्वारा चिन्हित बिमारियों में से कोई भी बीमारी होने परमान्यता प्राप्त चिकित्सक से पत्र लाने पर टीका लगाया जावेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय हरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव में आज 642 व्यक्तियों को काविड-19 का टीका लगाया गया है। जिसमें से 381 व्यक्ति 60 वर्ष से उपर के तथा 261 को द्वितिय डोज का टीका लगाया गया है।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।