शिवरीनारायण मेला के सफल आयोजन के लिए सम्मान समारोह 25 मार्च को।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं राजेश्री महन्त सहित अनेक अतिथिगण होंगे शामिल।
त्रिवेणी संगम तट पर स्थित बाबा घाट में होगा सम्मान समारोह का आयोजन।
शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।
शिवरीनारायण। शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा के मेले के सफल आयोजन को लेकर के सम्मान समारोह महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर स्थित बाबा घाट में 25 मार्च 2021 को शाम 5:00 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त अति विशिष्ट जन के उपस्थित होने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण में कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते शिवरीनारायण मेला काफी प्रभावित होने लगा था। आयोजन के कुछ समय पूर्व तो ऐसा महसूस होने लगा था कि मेला इस वर्ष पूरी तरह से प्रभावित होगा इसके आयोजन को लेकर लोगों के बीच में न केवल तरह-तरह की चर्चाएं थी अपितु इसके पूर्णत: निष्फल होने की संभावना थी लेकिन नगर के नव युवकों ने कमान संभाला और संपूर्ण नगर वासियों के सहयोग से यह ऐतिहासिक मेला गरिमामय रूप से आयोजित हुआ।
इसमें विशेष रूप से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों और मीडिया कर्मियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा। बाबा घाट में माघी पूर्णिमा के दिन सांध्य कालीन बेला में प्रथम बार भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें चांपा सेवा संस्थान ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया जिसके लिए संपूर्ण शिवरीनारायण क्षेत्रवासियों ने उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इन सब बातों को ध्यान में रखकर महाआरती आयोजन, समिति शिवरीनारायण के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 25 मार्च की शाम 5:00 बजे बाबा घाट में होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति होगी। आयोजन समिति ने नगर एवं आसपास के क्षेत्र के निवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।