कैबिनेट मे निर्णय के बाद भी किसानों से उपार्जन केंद्र के बिल में जोड़ा जा रहा है ब्याज – कमल सिंह पहलवान

कैबिनेट मे निर्णय के बाद भी किसानों से उपार्जन केंद्र के बिल में जोड़ा जा रहा है ब्याज – कमल सिंह पहलवान

ब्याज माफ करो नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। बुधवार को जावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमल सिंह पहलवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिवराज सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया था कि सरकार ने किसानों का 550 करोड़ रुपये का ब्याज माफ कर दिया था। सहकारी बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में किसानों को जो कर्ज दिया था।

Forgive the interest or else we will come on the streets

समय पर राशि जमा नहीं करने पर उन पर ब्याज की रकम बढ़ती चली गई थी पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी बैंकों द्वारा किसानों को दिए गए कर्ज पर चर्चा हुई इसमें पता चला था कि 14 बाजार को रुपए का कर्ज किसानों को दिया गया था।कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि किसानों से किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा। ब्याज माफ किया जाएगा। इस पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल सिंह पहलवान ने कहा कि जिस प्रकार से किसानों के साथ धोखा करने का काम शिवराज सरकार कर रही है। यह हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि उपार्जन केंद्रों के बिलों में ब्याज की राशि जोड़ी जाएगी तो हम उग्र आंदोलन करने सड़कों पर उतरेंगे। किसानों के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी हम नहीं आने देंगे। जब सरकार ने निर्णय लिया था तो अब ऐसा सरकार को नहीं करना चाहिए। ब्याज माफ करना चाहिए हम सभी कांग्रेस के लोग किसानों के साथ हैं।

सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *