जिला पंचायत की नामांकन की 7अप्रैल से दो दिवसीय प्रक्रिया वाराणसी में शुरू।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। एलटी कालेज में काशी विद्यापीठ ब्लाक सेक्टर नम्बर 4 की जिला पंचायत सदस्य की महिला प्रत्याशी प्रियंका पटेल ने किया नामांकन। पंचायत चुनाव को लेकर वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। नामांकन की प्रक्रिया दो दिन 7 और 8 अप्रैल तक चलेगी।जिसमें प्रधान और बीडीसी पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे। इसी को लेकर बुधवार को अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज में भारी संख्या में अलग अलग दलों के प्रत्याशी नामांकन के लिए लम्बी कतार लगाए नज़र आये।
यहाँ कुल 4 काउंटर लगाए गए हैं जहां प्रति काउंटर 2-2 ब्लॉक का नामांकन हो रहा है। यानी कि कुल मिला कर 8 ब्लॉकों के जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन यहाँ किया जा रहा है। पहली खिड़की में सेवापुरी बड़ागांव तो दूसरी खिड़की में पिंडरा हरहुआ, तीसरी खिड़की में चोलापुर चिरईगांव और चौथी खिड़की में काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं विद्यापीठ ब्लॉक में भी नामांकन के लिए भारी भीड़ देखी गयी।
एलटी कालेज में बुधवार दोपहर काशी विद्यापीठ ब्लाक सेक्टर नम्बर 4 की जिला पंचायत सदस्य की महिला प्रत्याशी प्रियंका पटेल ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन करके जब वह बाहर निकलीं तो उन्होंने बताया कि वह महिलाओं के विकास के लिए चुनाव लड़ रहीं हैं साथ ही बिजली विकास, आवास और सड़क नालियों में सुधार जैसे मुद्दों पर काम करने की भी बात कही। इन नामांकन के दौरान दोनों ही जगह कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी।
कालेज परिसर में सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। चिलचीलाती धूप में डियूटी में लगे पुलिसकर्मीयों के लिए खाना पानी की व्यवस्था नहीं दिखाई दी। लोगों ने प्यास लगने पर बाहर से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाई।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।