कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को बिना किसी शर्त के छोड़ने नक्सलियों से अपील की राजेश्री महन्त ने।

कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को बिना किसी शर्त के छोड़ने नक्सलियों से अपील की राजेश्री महन्त ने।

कोई भी धर्म विचार या सिद्धांत मानवता से बढ़कर नहीं है।

किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार न करें जो आपको स्वयं अच्छा न लगता हो।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित श्री शिवरीनारायण मठ एवं श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हत्याकांड पर दु:ख व्यक्त किया है।

No religion is more important than the idea or principle of humanity.

नक्सलियों से अपहृत कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को सुरक्षित छोड़ने की अपील की है, राजेश्री महन्त जी महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सलियों से आग्रह किया है कि अपने ही तरह दूसरों के दु:ख दर्द को भी अनुभव करें, किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार न करें जो आपको स्वयं अच्छा न लगता हो। अपहृत जवान देश की रक्षा के लिए कार्य कर रहा था। आप की और सरकार की विचारधारा में अंतर हो सकता है लेकिन हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता! उन्होंने कहा कि अपहृत जवान राकेश्वर सिंह के परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अपने पापा की रिहाई की अपील कर रहे हैं। कोई भी धर्म, विचार या सिद्धांत मानवता से ऊपर बढ़कर नहीं है। मानवता की सेवा ही हम सभी का मूल उद्देश्य है। यह संसार नाशवान है इसका निरंतर ध्यान रखें एक न एक दिन हम सभी को यहां से विदा हो जाना है। इसलिए जब तक संसार में हैं भगवत भक्ति के मार्ग पर चलकर अच्छे से अच्छा कार्य करते रहें यही जीवन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को तत्काल प्रभाव से बिना किसी शर्त के छोड़ने का आग्रह नक्सलवादियों से किया और कहा है कि देश तथा राज्य की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करें।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *