जिले में 35 स्वास्थ्य संस्थाओं पर 4865 लोगों को लगा कोरोना का टीका।
हरदा से सैयद अरबाज़ की रिपोर्ट।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले के 45 से अधिक उम्र के लोगों को 07 अप्रेल 2021 को कोविड-19 का टीका जिला चिकित्सालय हरदा, नगर पालिका हरदा, कृषि मंडी हरदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव व नौसर, उप स्वास्थ्य केंद्र आलमपुर, तजपुरा, करताना, चारखेडा, पोखरनी, सोडलपुर, टेमागांव, फुलडी, छिदगांव मेंल, उचा बरारी, कासरनी, खमगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, सिराली, उप स्वास्थ्य केंद्र पडवा, मांदला, महेंद्रगांव, टेमलावाडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरिया, कमताडा, खामापडवा, कनारदा, बालागांव, भुवनखेडी, अबगांव कला, झाडपा, नयापुरा, रिजगांव, में कुल 35 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 4865 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका।
जिले में अभी तक कुल 35138 लोगो को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने जिले के सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन सेे अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। बेवजह सफ़र से बचें, बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।
हरदा से सैयद अरबाज़ की रिपोर्ट।