नोडल अधिकारी के साथ समन्वय कर ऑक्सीजन की व्यवस्था।

नोडल अधिकारी के साथ समन्वय कर ऑक्सीजन की व्यवस्था।

मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन हेतु अधिकारी नियुक्त।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर जिले में आने वाली ऑक्सीजन की परिवहन एवं व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार श्री भरत अहिरवार के साथ समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन की व्यवस्था, मॉनिटरिंग एवं परिवहन करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

Appointed officer for monitoring and management.(Photo source: Navbharat times)

उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश भील मोबाइल नंबर 8319710421 तथा निरीक्षक खनिज विभाग हरदा श्री संजय सोलंकी मोबाइल नंबर- 942598067 को नियुक्त किया है।

Appointed officer for monitoring and management.(Photo source: Navbharat times)

नियुक्त अधिकारी ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिये जाने वाले वाहनों की व्यवस्था, प्लांट से निकलने पर वाहनों की निगरानी तथा ऑक्सीजन सिलेण्डरों की मॉनिटरिंग करेंगे।अधिकारी कोविड-19 के तहत बनाये गये प्रॉटोकॉल का पालन करेंगे तथा समस्त अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा तथा नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।

Appointed officer for monitoring and management.(Photo source: Navbharat times)

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *