बिहारपुर में शॉर्ट सर्किट से 2 ग्रामीणों के घर में लगी आग।
घर सहित लाखों का सामान जलकर हो गया खाक।
सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।
सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में आज दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। आग इतनी तेज फैल गई कि 2 ग्रामीणों का घर देखते-देखते धू-धू कर कर पूरा जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में बिहारपुर निवासी लालधारी काशी एवं भोले काशी के घर में अचानक आग लग गई। जिससे पूरा घर धू धू कर जल उठा एवं दोपहर में हवा चल रहा थी। इस वजह से आग ने और तेज रफ्तार पकड़ ली। घर जल जाने से ग्रामीण बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का कार्य जारी है लेकिन कोई पुख्ता व्यवस्था ना होने के कारण आग पर काबू पाने में असमर्थ हैं। घर में रखे लगभग 4 से 5 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है।
वहीं प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को कोई आग बुझाने का कोई सहायता नहीं मिली है। ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग बुझ नहीं पाई थी। घर के सामने बिजली का तार गुजरा हुआ है।
आशंका जताई जा रही है कि इसी से शॉर्ट सर्किट होने से घरों में आग फैली है। घर के सामान सहित घर भी जलकर खाक हो गया जहां ग्रामीणों को एक और कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं अचानक घर में आग लग जाने से उन्हें दोहरा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन से तत्काल इन्हें भरपाई के लिए सहायता राशि की मांग की है।
सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।