दामजीपुरा में दो सप्ताह से बिजली बंद, गर्मी के चलते ग्रामीण परेशान।
ट्रांसफार्मर बदलने के बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा उपभोक्ताओं से पैसे लेने का आरोप।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा गांव के कुमकुम नगर में दो सप्ताह से बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुमकुम नगर के आधा सैकड़ा मकानों की बिजली पिछले दो सप्ताह से बंद है। बिजली सप्लाई बंद होने का कारण ट्रांसफार्मर जल गया बताया जा रहा है। 15 दिनों में दो ट्रांसफार्मर जलना बिजली विभाग की लापरवाही देखी जा रही है। वहीं बिजली सप्लाई बंद को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार बिजली विभाग के लाइनमैन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने के पैसे लगते हैं। बबलू जोगी, राजकुमार, इकबाल खान, अनसार क़ुरैशी ग्रामीणों के द्वारा चंदा कर 950/रुपये लाइनमैन को दिए तब ट्रांसफार्मर बदला गया। वह भी दो दिन में बंद हो गया।
जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा भीमपुर जेई से संपर्क करना चाहा लेकिन जेई ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश नजर आ रहा है और ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करने का मन भी बना लिया है।ऐसा पहली बार देखा है कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के पैसे ले रहे हैं।
बबलू जोगी युवा ग्रामीण। कुमकुम नगर दामजीपुरा
15 दिनों से कुमकुम नगर की बिजली सप्लाई बंद को लेकर संबंधी विभाग से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन उठाना उचित नहीं समझा। अनसार कुरैशी कमर्शियल मीटर धारक।
दामजीपुरा में बिजली सब स्टेशन होने के बाद भी पर्याप्त बिजली एवं सुधार कार्य ना होना सोच का विषय है। राजकुमार युवा ग्रामीण मजदूर।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।