किल कोरोना 3 अभियान की मॉनिटरिंग हेतु सेक्टर एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर जिले में किल कोरोना 3 अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर नीचले स्तर के प्रत्येक ग्राम में कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम, संक्रमितों को दवाईयां, किट, आइसोलेशन में गंभीर प्रकृति के मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करने, सघन निरीक्षण किल कोरोना अभियान की मॉनिटरिंग करने तथा तत्परता के साथ कार्य करने हेतु सेक्टर अधिकारी के साथ सहयोगी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय आवास एंव विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा वृहद स्तर पर समन्वित गतिविधियां सुनिश्चित की जावेगी। ताकि प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने अनुविभाग हरदा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 01 हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण हरदा मोबाइल नंबर 9425087890, अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री हरिहर लवानिया मोबाइल नंबर 9039302880 तथा अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा मोबाइल नंबर 9926437887, सेक्टर क्रमांक 2 हेतु कार्यपालन यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9452004746, अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा मोबाइल नंबर 9926406807 तथा अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री कन्हैया लाल मालवीय मोबाइल नंबर 9753522399, सेक्टर क्रमांक 3 हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9425725653, अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री शशांक शुक्ला मोबाइल नंबर 9826976852 तथा अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री अंशुल जोशी मोबाइल नंबर 7440610393, सेक्टर क्रमांक 4 हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी हरदा मोबाइल नंबर 8349641989, अतिथि विद्वान शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री सावेन्द्र पटेल मोबाइल नंबर 9039907523 तथा अतिथि विद्वान आदर्श शासकीय महाविद्यालय हरदा डॉ अभिषेक सारस्वत मोबाइल नंबर 9425703056, सेक्टर क्रमांक 5 हेतु कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9713197872, अतिथि विद्वान आदर्श शासकीय महाविद्यालय हरदा श्री नवीन नागले मोबाइल नंबर 9425667227 तथा अतिथि विद्वान आदर्श राष्ट्रीय महाविद्यालय हरदा श्री संदीप कुंभकार मोबाइल नंबर 7828696189 एवं सेक्टर क्रमांक 6 हेतु सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9229904751,अतिथि विद्वान आदर्श शासकीय महाविद्यालय हरदा श्री कृष्णकांत मलाजपुरे मोबाइल नम्बर 9826504009 तथा अतिथि विद्वान आदर्श शासकीय महाविद्यालय हरदा श्री शोभाराम वास्कले मोबाइल नम्बर 940666601 को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार अनुविभाग टिमरनी अतंर्गत सेक्टर क्रमांक 01 हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा मोबाइल नम्बर 998159499, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी डॉ. जे.के. जैन मोबाईल नम्बर 9826335243, अतिथि विद्वान स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा श्री राहुल सराठे मोबाइल नम्बर 9713235866, सेक्टर क्रमांक 2 हेतु महाप्रबन्धक म.प्र.वि.वि.कं.लि. हरदा मोबाईल नम्बर 8319296897, 6232914008, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी श्री संजय कुमार पटवा मोबाइल नंबर 9826315349 तथा अतिथि विद्वान शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री जेपी अहिरवार मोबाइल नंबर 9369249864, सेक्टर क्रमांक 3 हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9926501978, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी डॉक्टर नीरज मालवीय मोबाइल नंबर 9329419238 तथा अतिथि विद्वान शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा डॉक्टर अभिनित पांडे मोबाइल नंबर 9630884077, सेक्टर क्रमांक 4 हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल कार्यालय हरदा मोबाइल नंबर 9424791951, 9424791950, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी डॉ महेंद्र सिंह तड़वाल मोबाइल नंबर 756661199 तथा अतिथि विद्वान राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री चंद्र किशोर लोखंडे मोबाइल नंबर 9617669842, सेक्टर क्रमांक पांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल कार्यालय टिमरनी मोबाइल नंबर 9424791951, 9424791950, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी श्री धर्मेंद्र जमरा मोबाइल नंबर 9712188767 तथा अतिथि विद्वान शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा डॉ अरविंद द्विवेदी मोबाइल नंबर 6264191621 एवं सेक्टर क्रमांक 6 हेतु जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा मोबाइल नंबर 9340444739, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय टिमरनी श्री सत्य प्रकाश जाधम मोबाइल नंबर 88718971333 तथा अतिथि विद्वान शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री मनीष परसाई मोबाइल नंबर 9826697592 को नियुक्त किया गया है।
अनु विभाग खिरकिया अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 1 हेतु सहायक संचालक मत्स्योद्योग हरदा मोबाइल नंबर 9827849767, प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय सिराली डॉ प्रकाश चंद्र काशिव मोबाइल नंबर 8319344403 तथा सहायक प्राध्यापक शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री धर्मेंद्र कोरी मोबाइल नंबर 9340402100, सेक्टर क्रमांक 2 हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र हरदा मोबाइल नंबर 9753259757, सहायक प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय सिराली डॉक्टर गोरेलाल डाबर मोबाइल नंबर 9575012744 तथा सहायक प्राध्यापक शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री यशवंत अलावा मोबाइल नंबर 9753423989, सेक्टर क्रमांक 3 हेतु उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी हरदा मोबाइल नंबर 9425125904, अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय सिराली श्री महेश जाटव मोबाइल नंबर 9826645194 तथा ग्रंथपाल शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा श्री वीके बछोतिया मोबाइल नंबर 9826424445, सेक्टर क्रमांक 4 हेतु जिला आबकारी अधिकारी हरदा 7974431481, अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय सिराली श्री ओम प्रकाश पटेल मोबाइल नंबर 8319884486 तथा सहायक प्राध्यापक शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा श्री धर्मेंद्र शाक्य मोबाइल नंबर 9907084422, सेक्टर क्रमांक 5 हेतु परियोजना अधिकारी परियोजना ग्रामीण महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा मोबाइल नंबर 8085655721, अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय सिराली डॉक्टर जगदीश कडौले मोबाइल नंबर 9926020850 तथा सहायक प्राध्यापक आदर्श शासकीय महाविद्यालय हरदा श्री कैलाश सिंह सोलंकी मोबाइल नंबर 9584734014 एवं सेक्टर क्रमांक 6 हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल अधिकारी कार्यालय खिरकिया मोबाइल नंबर 9424791951, 9424791950, अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय सिराली श्री श्याम सिंह पवार मोबाइल नंबर 9826988606 तथा अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय सिराली डॉक्टर शिवदयाल साहू मोबाइल नंबर 9993552488 को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने किल-3 कोरोना अभियान रिर्पोटिंग हेतु निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर किल कोरोना अभियान के लिये सहायक संख्यिकी अधिकारी जिला योजना हरदा सुश्री पूनम यादव को अधिकृत किया गया है, उनके सहयोग हेतु सहायक ग्रेड-3 जिला योजना कार्यालय हरदा श्री तापश घोष राय, सहायक ग्रेड-3 जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय हरदा श्री कविता सावनेर, डाटा इंन्ट्री ऑपरेटर सामान्य निर्वाचन कार्यालय हरदा श्री राजेश राठौर , श्रम विभाग हरदा श्री अजीम खान की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है कि सेक्टर एंव सहयोगी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अथवा जनपद अधिकारियों के सतत सम्पर्क में रहेगें। सेक्टर अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह आवंटित किये गये ग्राम पंचायत के ग्राम में कोरोना संक्रमण की हो रही कार्यवाही जैसे किल कोरोना-3 अभियान में लगी टीमों से सम्पर्क कर यह पता करेंगे कि गांव का सर्वे किया गया है। ग्राम में कितने संक्रमित है, जिन्हें कोरोना किट दी गई, उनके द्वारा किट का उपयोग किया, मध्यम प्रकृति के संक्रमितों को ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये कोविड केयर सेंटर पर आईसोलेशन किया गया। गम्भीर प्रकृति के मरीजों को अस्पतालों में भेजने की व्यवस्था कार्यरत टीम के माध्यम से भिजवाने की कार्यवाही कराई जावें। ग्राम में आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, मेडिकल स्टाफ, ग्राम मित्र, जनप्रतिनिधियों कार्यकताओं के द्वारा तैयार की गई मेडिकल टीम तथा जो कोरोना वॉरियर टीम कार्य कर रही है, फीडबैक प्राप्त करेंगे। ग्राम में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति को उपचार उपलब्ध हो रहा है, होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर में लाये गये संकमितों को प्रॉटोकाल के तहत सुविधायें, दवाईयां, भोजन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी लेने तथा ग्रमीण व्यक्तियों में संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि उसको समय पर बताकर उचित उपचार प्राप्त कर स्वस्थ होकर घर आवें, जन जागरूकता कार्य करेंगे। सेक्टर एवं सहायोगी अधिकारी का यह कर्तव्य होगा कि वह कोरोना संक्रमण के गंभीर प्रकृति के व्यक्तियों पर विशेष रूप निगरानी रखते हुये उन्हें कार्यरत टीम के माध्यम से उपचार संबंधित व्यवस्थायें तत्परता के साथ महैया करायेंगे। अनुविभागीय स्तर की टीम में सेक्टर अधिकारी जो एक प्रकार से टीम का नोडल अधिकारी है, उनके साथ संलग्न सहायक अधिकारी को अपने साथ ग्राम में ले जाने से पूर्व इस बात की सूचना देगें कि उनके द्वारा किस ग्राम में भ्रमण हेतु जा रहे है। शासन के निर्देश है कि 15 मई तक समस्त ग्रामों में कोरोना के एक-एक व्यक्ति को संक्रमण से मुक्त कराना है, मेरा गांव कोरोना संक्रमण मुक्त है, कार्यवाही सुनिश्चित कराना है।
जिला स्तर पर टीम हरदा, टिमरनी, खिरकिया के सेक्टर अधिकारियों से जो प्रतिदिन ग्रामों में भ्रमण कर किल कोरोना अभियान की मॉनिटरिंग करेगे, उनके द्वारा दिये गये प्रतिवेदनों, प्रारूपों, जानकारी इत्यादि की ब्रीफ संक्षिप्त प्रतिवेदन तैयार कर रिपोर्ट शासन, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत करेगी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।