पूर्ण शराबबंदी के वादे को पूरा करने के बजाय घर पहुंच शराब सेवा दे रही राज्य सरकार।

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कसा भूपेश सरकार पर तंज।

पूर्ण शराबबंदी के वादे को पूरा करने के बजाय घर पहुंच शराब सेवा दे रही राज्य सरकार।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दयालदास बघेल के द्वारा राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने के बजाय राज्य सरकार के द्वारा घर पहुंच शराब की सेवा दी जा रही है।

Former cabinet minister Dayaldas Baghel lashed out at the Bhupesh government.

पूरे प्रदेश में शराब के नाम पर दलाली चल रही है। घर पहुंच सेवा के नाम पर दारू भट्टी के बाहर और पीछे से ब्लैक में शराब डबल रेट में बेच जा रही है यह दु:खद है। इसका हम सब विरोध करते हैं। प्रदेश में दारू की बजाय दवा की उचित व्यवस्था करें राज्य सरकार। बछिया की पूछ पकड़कर गंगा जल लेकर पूर्ण शराबबंदी के वादा को पूरा करें सरकार प्रदेश में शराब बंद करने का इससे बढ़िया समय नहीं मिलेगा। निश्चित रूप से शराब के नाम पर कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। यह मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की नाकामी को दर्शाता है प्रदेश की जनता दु:खी है।

बेमेतरा से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *